Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
supreme court asks political parties to disclose details ofelectoral Bonds to election Commission in 'sealed cover'-सभी दल बॉण्ड के जरिये प्राप्त चंदे का ब्योरा आयोग को सौंपे : सुप्रीमकोर्ट - Sabguru News
होम Delhi सभी दल बॉण्ड के जरिये प्राप्त चंदे का ब्योरा आयोग को सौंपे : सुप्रीमकोर्ट

सभी दल बॉण्ड के जरिये प्राप्त चंदे का ब्योरा आयोग को सौंपे : सुप्रीमकोर्ट

0
सभी दल बॉण्ड के जरिये प्राप्त चंदे का ब्योरा आयोग को सौंपे : सुप्रीमकोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी बॉण्ड के जरिये प्राप्त चंदे का ब्योरा 30 मई तक निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि सभी दल अपने बैंक खाते, चंदा देने वालों के नाम और प्राप्त चंदे की रकम के संबंध में विस्तृत ब्योरा सीलबंद लिफाफे में आयोग को उपलब्ध कराएंगे।

शीर्ष अदालत ने कहा कि वह संबंधित कानून में किए गए बदलावों की व्यापक समीक्षा करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इससे किसी खास दल को अनावश्यक लाभ न मिल पाए।

न्यायालय ने वित्त मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह अप्रेल-मई में चुनावी बॉण्ड की खरीद के लिए 10 दिन के बजाय पांच दिन का समय रखे। न्यायालय ने गैर-सरकारी संगठन कॉमन कॉज की याचिका पर सुनवाई के बाद कल ही अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया था।