Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जज बीएम लोया मामले की सुनवाई सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी - Sabguru News
होम Delhi जज बीएम लोया मामले की सुनवाई सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी

जज बीएम लोया मामले की सुनवाई सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी

0
जज बीएम लोया मामले की सुनवाई सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी
supreme court bench headed by CJI to hear Loya case
supreme court bench headed by CJI to hear Loya case

नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो विशेष न्यायाधीश बीएम लोया की मौत की स्वतंत्र जांच वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। लोया की मौत सोहराबुद्दीन शेख मामले की सुनवाई के दौरान हुई थी।

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला और महाराष्ट्र के पत्रकार बंधुराज संभाजी लोने ने न्यायाधीश लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने को लेकर याचिका दाखिल की है।

सर्वोच्च न्यायालय की ओर से शनिवार को जारी सूचीपत्र में बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ करेगी, जिसमें न्यायाधीश एएम खानविलकर और न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी होंगे। इससे पहले न्यायाधीश अरुण मिश्र ने इस मामले से संबंधित दोनों याचिकाओं की सुनवाई की थी।

सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से बागी तेवर अपनाने की एक वजह न्यायाधीश लोया की मौत के मामले का आवंटन भी था। इन न्यायाधीशों ने 12 जनवरी को प्रेस वार्ता में कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय में सबकुछ ठीक नहीं है।

न्यायाधीश अरुण मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने 17 जनवरी को खुद ही इस मामले से अलग कर लिया था। इससे पहले पीठ ने महाराष्ट्र सरकार से न्यायाधीश लोया की मौत से संबंधित सभी दस्तावेज याचिकाकर्ताओं को साझा करने के आदेश दिए थे।

यह मामला इसलिए सुर्खियों में है, क्योंकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मामले के एक आरोपी थे। शाह को बाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने शोहराबुद्दीन शेख मामले में बरी कर दिया था।