नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हैदराबाद दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चार आरोपियों की कथित मुठभेड़ में मौत की जांच के लिए गुरुवार को तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, “ पूर्व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर, बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत) रेखा बलदोता और पूर्व केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक कार्तिकेयन जांच आयोग के सदस्य होंगे।”
न्यायमूर्ति बोबड़े ने तेलंगाना सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से कहा कि घटनाओं के पहलुओं पर जांच की जरूरत है। शीर्ष न्यायालय ने कहा है कि आयोग छह माह में जांच का काम पूर्ण करेगा।