Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इस बार सुप्रीम कोर्ट में सात के बजाय दो हफ्ते का ग्रीष्माववकाश - Sabguru News
होम Delhi इस बार सुप्रीम कोर्ट में सात के बजाय दो हफ्ते का ग्रीष्माववकाश

इस बार सुप्रीम कोर्ट में सात के बजाय दो हफ्ते का ग्रीष्माववकाश

0
इस बार सुप्रीम कोर्ट में सात के बजाय दो हफ्ते का ग्रीष्माववकाश

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने लॉकडाउन के कारण हुए कार्यदिवसों के नुकसान की भरपाई गर्मियों की छुट्टियों में कटौती करके करने का शुक्रवार को निर्णय लिया। शीर्ष अदालत में इस बार सात हफ्ते की बजाय यह ग्रीष्मावकाश केवल दो हफ्ते रहेगा।

हर साल मई के मध्य से जुलाई की शुरुआत तक कोर्ट में छुट्टी रहती है। इस बार यह छुट्टी 18 मई से शुरू होकर पांच जुलाई को समाप्त होनी थी। लेकिन न्यायाधीशों की शुक्रवार को हुई बैठक में तय किया गया कि 19 जून तक सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होती रहेगी। इस प्रकार इस बार केवल दो हफ्ते की ही छुट्टी होगी।

शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों ने तीन दिन पहले अपनी कई सिफारिशों की फाइल मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को सौंपी थी, इसमें सात हफ्ते की गर्मी की छुट्टियों को कम करके दो हफ्ते करने और बाकी छुट्टियों को आगे के लिए लंबित रखने की सिफारिश शामिल थी।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम