Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Supreme Court dismisses PIL seeking use of ballot papers in assembly, lok sabha polls-EVM की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज - Sabguru News
होम Breaking EVM की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

EVM की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

0
EVM की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
Supreme Court dismisses PIL seeking use of ballot papers in assembly, lok sabha polls
Supreme Court dismisses PIL seeking use of ballot papers in assembly, lok sabha polls

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह मतपत्रों के इस्तेमाल से संबंधित याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ईवीएम की बजाय मतपत्रों के इस्तेमाल संबंधी जनहित याचिका सुनवाई के योग्य नहीं बताकर खारिज कर दी।

गैर सरकारी संगठन ‘न्याय भूमि’ ने याचिका दायर करके चुनाव आयोग को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह मतपत्रों के जरिये मतदान कराने का निर्देश देने की अपील की थी।

शीर्ष न्यायालय ने न्याय भूमि की इन दलीलों से सहमति नहीं जताई कि ईवीएम का दुरूपयोग हो सकता है और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया था कि हर प्रणाली और मशीन का उपयोग तथा दुरूपयोग दोनों हो सकता है। आशंकाएं सभी जगह होंगी।