Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Supreme Court dismisses plean for change of Lok Sabha poll time - सुप्रीमकोर्ट ने लोकसभा मतदान का समय बदलने की याचिका खारिज की - Sabguru News
होम Delhi सुप्रीमकोर्ट ने लोकसभा मतदान का समय बदलने की याचिका खारिज की

सुप्रीमकोर्ट ने लोकसभा मतदान का समय बदलने की याचिका खारिज की

0
सुप्रीमकोर्ट ने लोकसभा मतदान का समय बदलने की याचिका खारिज की
Supreme Court dismisses plean for change of Lok Sabha poll time
Supreme Court dismisses plean for change of Lok Sabha poll time
Supreme Court dismisses plean for change of Lok Sabha poll time

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने लोकसभा चुनाव के मतदान का समय सुबह सात बजे की बजाय सुबह पांच बजे करने की याचिका सोमवार को निरस्त कर दी।

अधिवक्ता मोहम्मद निजाम पाशा ने पवित्र रमजान माह को देखते हुए शीर्ष न्यायालय के समक्ष लोकसभा चुनाव मतदान का समय सुबह सात बजे के स्थान पर सुबह पांच बजे किए जाने के लिए याचिका दायर की थी।

पहले यह याचिका मुख्य न्यायाधीश रंजन गाेगोई की पीठ के समक्ष पेश की गई थी। मुख्य न्यायाधीश ने याचिका को चुनाव आयोग को भेजते हुए इस पर उचित आदेश देने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग ने मतदान समय में बदलाव के आवेदन को नहीं माना। इसके बाद याचिकाकर्ता ने फिर सुप्रीमकोर्ट में अपनी याचिका दायर की।

न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाशकालीन खंडपीठ का मानना था कि यह मामला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है। इसके बाद खंडपीठ ने मतदान का समय बदलने जाने की याचिका को खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि सत्रहवीं लोकसभा के लिए कुल सात चरणों में मतदान होना है। अभी तक छह चरण के मतदान हो गए हैं और सातवां एवं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।