नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच सेवा स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित मामले की तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।
दिल्ली सरकार की तरफ से उपस्थित वकील राहुल मेहरा ने यह मामला मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष रखा। उन्हाेंने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच गतिरोध अब भी जारी है। इस पर न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा की हम मामले की सुनवाई अगले सप्ताह करेंगे।
मेहरा ने शीर्ष न्यायालय से मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था। उच्चतम न्यायालय ने हालांकि कहा कि मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी। न्यायालय ने सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।