Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Supreme Court stays SSC 2017 results, calls system and exam tainted-SSC परीक्षा 2017 के परिणाम जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक - Sabguru News
होम Breaking SSC परीक्षा 2017 के परिणाम जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

SSC परीक्षा 2017 के परिणाम जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

0
SSC परीक्षा 2017 के परिणाम जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Supreme Court stays SSC 2017 results, calls system and exam tainted
Supreme Court stays SSC 2017 results, calls system and exam tainted
Supreme Court stays SSC 2017 results, calls system and exam tainted

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग की 2017 में हुई परीक्षाओं पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायाधीश एसए बोबडे और न्यायाधीश एल नागेश्वर राव की खंडपीठ ने पूरे तंत्र को दागी बताते हुए एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन और कंबाइंड सीनियर सेकंड्री लेवल एग्जाम 2017 के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी।

खंडपीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पूरा एसएससी सिस्टम और परीक्षा प्रणाली दागी है। ऐसे में वह किसी को एसएससी परीक्षा घोटाले का फायदा उठाकर नौकरी हासिल नहीं करने देगी।

गौरतलब है कि एसएससी पेपर लीक के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें सिफी टेक्नॉलाजी प्राइवेट लिमिटेड के 10 कर्मचारी भी शामिल थे। इस मामले में कई लोग गिरफ्तार भी हुए थे। गिरफ्तार हुए लोगों ने उस टेक्नॉलाजी का खुलासा भी किया था, जिसके जरिये यह घोटाला किया गया था।

याचिकाकर्ता शांतनु कुमार की ओर से वकील प्रशांत भूषण और गोविन्दजी ने दलील दी कि सीबीआई ने अपनी पहली स्थिति रिपोर्ट में ही स्वीकार किया था कि प्रश्न पत्र के संरक्षक ने खुद ही पर्चा लीक किया था।

भूषण ने परीक्षा के नतीजे एक-दो दिन में घोषित होने की जानकारी न्यायालय को देते हुए मांग की कि परीक्षा परिणाम रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार में ‘सी’ और ‘डी’ वर्ग की नौकरियों के लिए होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।