Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की सभी ने की सराहना - Sabguru News
होम UP Ayodhya अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की सभी ने की सराहना

अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की सभी ने की सराहना

0
अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की सभी ने की सराहना
supreme court team appreciated ayodhya results
supreme court team appreciated ayodhya results
supreme court team appreciated ayodhya results

लगभग पांच साै वर्षों से चला आ रहा राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट के सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले की देश भर में प्रशंसा की जा रही है । प्रधानमंत्री से लेकर अयोध्या विवाद से जुड़े हिंदू पैरोकार हो या अधिकांश मुस्लिम पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जोरदार स्वागत किया है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं । यह मामला सदियों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष तक पहुंचा है । इसे हार या जीत की तरह नहीं देखा जाना चाहिए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है।

इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए । रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है । प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है और यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है । हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया।

न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया । प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा, हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है । दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को लेकर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं । उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सर्वोच्च अदालत के ऐतिहासिक फैसले को दिव्य निर्णय बताते हुए निष्पक्ष बताया ।  आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया । उन्होंने कहा कि इससे हिंदू और मुस्लिम समुदायों के सदस्यों को खुशी और राहत मिली है । बता दें कि रविशंकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस विवाद के मैत्रीपूर्ण हल के लिए पहले नियुक्त की गई मध्यस्थता समिति का हिस्सा थे ।

श्रीश्री ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं और लंबे समय से चल रहा मामला आखिरकार एक निष्कर्ष पर पहुंच गया है । उन्होंने लोगों से समाज में शांति-सौहार्द्र बनाए रखने का अनुरोध करता हूं । वहीं योग गुरु रामदेव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की और कहा कि हमें दुनिया के सामने एकता की नजीर पेश करनी चाहिए । उन्होंने कि कहा हिंदू भाइयों को मस्जिद के निर्माण में मुस्लिम भाइयों की मदद करके एक नजीर पेश करनी चाहिए । दूसरी ओर मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को स्वर्णिम दिन बताया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देगा सुन्नी वक्फ बोर्ड

उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने कहा कि बोर्ड अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा । बोर्ड की ओर से फैसले का स्वागत किया गया है और उन्होंने कहा कि हम पहले से कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे दिल से माना जाएगा । फारुकी ने कहा कि सभी को भाईचारे के साथ इस फैसले का सम्मान करना चाहिए । बता दें कि इस केस में सुन्नी वक्फ बोर्ड एक अहम पक्षकार है । फारुकी से जब पूछा गया कि ओवैसी ने इस फैसले को चुनौती देने और मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन न लेने की बात कही है तो उन्होंने कहा कि ओवैसी कौन हैं, मैं उनको नहीं जानता और न ही कभी उनसे मिला हूं ।

फैसले के बाद खत्म हुआ विवाद : कल्बे जव्वाद

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि हम विनम्रतापूर्वक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं । मैं ऊपरवाले को धन्यवाद देता हूं कि मुस्लिम समाज के ज्यादातर लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया और विवाद का निपटारा हो गया । कल्बे जव्वाद ने कहा कि सर्वोच्च अदालत के ऐतिहासिक फैसले की मैं सराहना करता हूं ।

ऐतिहासिक फैसला सुनाने पर मुख्य न्यायाधीश गोगोई भी हैं उत्साहित

राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद का आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई समेत पांच जजों ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया । फैसला सुनाने के बाद उत्साहित मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अपने बाकी चार जजों को आज शाम को एक होटल में डिनर पार्टी भी देने जा रहे हैं । डिनर में रंजन गोगोई के साथ साथ जस्टिस बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ और जस्टिस नजीर शामिल होंगे । गौरतलब है कि इन पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने अयोध्या केस में फैसला सुनाया । चीफ जस्टिस 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, उनकी जगह शरद अरविंद बोबडे लेंगे ।

अयोध्या विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय की यह रही मुख्य बातें

आज सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से किए गए फैसले में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित भूमि को रामलला को सौंपने का फैसला किया । इसके साथ ही अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए किसी वैकल्पिक लेकिन प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ जमीन आवंटिक किया जाए ।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार