नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध लगाए जाने की अपील पर आज त्वरित सुनवाई करेगा।
याचिकाकर्ता पूजा महाजन ने इसकी तुरंत सुनवाई की मांग की थी, जिस पर शीर्ष अदालत ने कल की तारीख मुकर्रर की है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने से मना कर दिया था। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।
महाजन ने फिल्म के प्रोमो को तुरंत रोकने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाई गई थी। याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर में सिनेमाटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है, लेकिन उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध की बात से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद याचिकाकर्ता को शीर्ष अदालत का रुख करना पड़ा है।
इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था। यह फिल्म 2004-2008 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तत्कालीन मीडिया सलाहकार संजय बारु की इसी नाम की किताब पर आधारित है। उसमें डाॅ़ सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के रूप में दिखाया गया है।