Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर गुरुवार को फैसला - Sabguru News
होम Delhi राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर गुरुवार को फैसला

राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर गुरुवार को फैसला

0
राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर गुरुवार को फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट सबरीमला और राफेल सौदा मामलों में दायर पुनर्विचार याचिकाओं के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान को लेकर दायर एक अवमानना याचिका पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा।

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर बुधवार को दिन में ही दो अलग-अलग नोटिस जारी करके सबरीमला और राफेल मामलों में फैसले के लिए गुरुवार को सूचीबद्ध किए जाने की जानकारी दी गई है। गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सांसद मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर फैसले को कल सूचीबद्ध किए जाने के संबंध में देर शाम नोटिस जारी किया गया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनायेगी। संविधान पीठ में न्यायमूर्ति गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा शामिल हैं।

मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय पीठ राफेल लड़ाकू विमान करार मामले की स्वतंत्र जांच न कराए जाने के फैसले के खिलाफ पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा एवं अन्य की पुनर्विचार याचिका पर फैसला देगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल एवं न्यायमूर्ति के एम जोसेफ शामिल हैं। इसी पीठ ने ही गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका की सुनवाई की थी।