Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुप्रीमकोर्ट के फैसले से जनभावना, आस्था, श्रद्धा को मिला न्याय : भागवत - Sabguru News
होम Delhi सुप्रीमकोर्ट के फैसले से जनभावना, आस्था, श्रद्धा को मिला न्याय : भागवत

सुप्रीमकोर्ट के फैसले से जनभावना, आस्था, श्रद्धा को मिला न्याय : भागवत

0
सुप्रीमकोर्ट के फैसले से जनभावना, आस्था, श्रद्धा को मिला न्याय : भागवत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि इस फैसले से जनभावना, आस्था एवं श्रद्धा को न्याय मिला है।

भागवत ने यहां झंडेवालान स्थित संघ के कार्यालय केशवकुंज में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दशकों तक चली लम्बी न्यायिक प्रक्रिया के बाद यह विधि सम्मत अंतिम निर्णय हुआ है। इस लम्बी प्रक्रिया में श्रीरामजन्मभूमि से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से विचार हुआ है। सभी पक्षों के अपने अपने दृष्टिकोण से रखे गए तर्को का मूल्यांकन हुआ है।

उन्होंने कहा कि धैर्यपूवर्क इस दीर्घ मंथन को चलाकर सत्य और न्याय को उजागर करने वाले सभी न्यायमूर्ति और सभीपक्षों के अधिवक्ताओं का धन्यवाद और अभिनंदन करते हैं। इस लम्बे प्रयास में अनेक प्रकार से योगदान देने वाले सभी सहयोगियों और बलिदानियों का हम कृतज्ञतापूर्वक अभिनंदन करते हैं।

भागवत ने कहा कि निर्णय स्वीकार करने की मन:स्थिति भाईचारा बनाए रखते हुए पूर्ण सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार एवं समाज के स्तर पर हुए सभी लोगों के प्रयास का भी स्वागत करते हैं। अत्यन्त संयम से न्याय की प्रतिक्षा करने वाली जनता भी अभिनंदन की पात्र है। इस फैसले को जय पराजय नहीं बल्कि सत्य एवं न्याय की दृष्टि से देखना चाहिए। सत्य एवं न्याय के मंथन से प्राप्त निष्कर्ष को देश के पूरे समाज की एकात्मता औँर बन्धुत्व का पोषण करने वाले निर्णय के रुप में देखा जाना चाहिए।

उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया कि विधि और संविधान की मर्यादा में रहकर संयम और सात्विक रीति से अपने आनंद व्यक्त करें। लोगों को अतित के सभी बातों को भूलाकर भव्य राम मंदिर के निर्माण में अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने एक प्रश्न पर कहा कि हिन्दू और मुस्लिम भारत के नागरिक हैं और सभी को मिलकर रहना चाहिए। संघ आन्दोलन नहीं करता, वह मनुष्य निर्माण का काम करता है।

यह भी पढें
अब अयोध्या भूमि विवाद पर आए फैसले से बौखलाया पाकिस्तान
श्रीराम जन्मभूमि पर न्याय के मंदिर ने दिया सौहार्दपूर्ण समाधान : PM मोदी
अयोध्या विवाद पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला देश हित में : दरगाह दीवान