Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Supreme Court will decide on Akshay reconsideration petition today - Sabguru News
होम Delhi अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

0
अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Supreme Court will decide on Akshay reconsideration petition today
Supreme Court will decide on Akshay reconsideration petition today
Supreme Court will decide on Akshay reconsideration petition today

नई दिल्ली। राजधानी के निर्भया दुष्कर्म मामले के दोषी अक्षय सिंह की पुनर्विचार याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज ही एक बजे फैसला सुनाएगा।

न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने आज करीब एक घंटे तक याचिकाकर्ता और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह आज ही अपराह्न एक बजे फैसला सुनाएगी।

इससे पहले अक्षय सिंह की ओर से पेश वकील ए पी सिंह ने दलीलें दी और कहा कि मामले की जांच सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा,“हमारे पास नए तथ्य हैं। मीडिया, राजनीति और जनता के दवाब में अक्षय को दोषी ठहरा दिया गया।”

सिंह ने कहा कि पीड़ित का दोस्त मीडिया से पैसे लेकर इंटरव्यू दे रहा था। इससे केस प्रभावित हुआ। वह विश्वसनीय गवाह नहीं था। इस पर न्यायमूर्ति भूषण ने कहा कि इसका इस मामले से क्या संबंध है। वकील ने कहा- वह लड़का मामले में इकलौता चश्मदीद गवाह है। उसकी गवाही मायने रखती है।

सिंह ने रेयान इंटरनेशनल केस में स्कूल छात्र की हत्या का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “इस मामले मैं बेकसूर को फंसा दिया गया था। अगर सीबीआई की तफ्तीश नहीं होती तो सच सामने नहीं आता। इसलिए हमने इस केस मे भी सीबीआई जांच की मांग की थी।”

बाद में दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि संबंधित मामले में मानवता शर्मसार हो गई थी और भगवान को भी इस तरह के हैवान बनाने के लिए खुद को शर्मिंदा होना पड़ा होगा। उन्होने किसी प्रकार की राहत दिए जाने का विरोध किया। इसके बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि आज ही एक बजे वह आदेश सुनाएगा।