नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने करोड़ों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर लगी अंतरिम रोक शुक्रवार को हटा दी।
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाशकालीन पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक हटाए जाने का आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हमने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक हटा दी है। उन्हें सात दिन में कानूनी सहायता लेनी होगी।
सीबीआई का आरोप है कि कुमार प्रभावशाली राजनेताओं को बचाने के लिए चिटफंड घोटाले के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।