झुंझुनू। राजस्थान में सूरजगढ़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष समेत सभी आठ कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को अपने इस्तीफे दे दिए। कांग्रेसी पार्षदों के इस कदम से झुंझुनू में राजनीतिक उफान आ गया है।
वरिष्ठ पार्षद महावीर सैनी ने बताया कि इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रभारी मंत्री एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष को भेजी है। इनके साथ-साथ ही कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस की नगर कार्यकारिणी द्वारा भी इस्तीफा दिए जाने की खबर है। सैनी ने बताया कि अभी तक यह पार्टी की अंदरूनी बात है। लेकिन समय आने पर इसका खुलासा भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उनकी कुछ मांगें है। जिन पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का रवैया असहयोगात्मक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका के कांग्रेसी पार्षदों में धारीवाल की कार्य शैली को लेकर नाराजगी चल रही है।
पार्षदों को जब मंत्री व सरकार में अपनी समस्याओं का कोई समाधान होता नहीं दिखा तो नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा, संजय चौधरी, महावीर सैनी, राजेंद्र नायक, अंजनि कटारिया, योगेश सोनी, पूनम कटारिया व मंजू सैनी ने सामूहिक इस्तीफे दे दिए। वहीं पार्षदों के इस्तीफे की सूचना मिलने पर यूडीएच मंत्री ने मंगलवार को उन्हें जयपुर बुलाया है।