सूरत। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नए नेता तथा पूर्व नेता हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी अल्पेश कथिरिया को आज सूरत के बाहरी इलाके वेलंजा से गिरफ्तार कर लिया गया।
लगभग चार माह तक जेल में रह कर गत नौ दिसंबर को लाजपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुई अल्पेश की देशद्रोह के मामले में मिली जमानत यहां एक स्थानीय अदालत ने 15 जनवरी को रद्द कर दी थी। तब से वह लापता थे।
सूरत की क्राइम ब्रांच के उप पुलिस आयुक्त राहुल पटेल ने आज यूएनआई को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अल्पेश को उस समय पकड़ लिया गया जब वह अपने साथी आशीष वघासिया की शादी में भाग लेने पहुंचे थे।
अल्पेश के खिलाफ सूरत में राजद्रोह के एक मामले के अलावा अहमदाबाद में भी ऐसा एक मामला दर्ज था। उन्हें पहले 19 अगस्त को अहमदाबाद से वहां के राजद्रोह के मामले में पकड़ा गया था और बाद में यहां के राजद्रोह और हत्या के प्रयास के एक मामले में भी जेल में रहने के दौरान ही गिरफ्तार करने की प्रक्रिया की गई।
इन मामलों में अलग अलग समय में जमानत मिलने के बाद वह रिहा हुए थे लेकिन उसके ठीक बाद पुलिस के साथ टकराव और कानून व्यवस्था की स्थिति आदि को लेकर उनके खिलाफ लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हो गए। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने यहां राजद्रोह के मामले में दी गई उनकी जमानत को इसकी शर्त के उल्लंघन के चलते रद्द कर दिया था।