Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सूरत में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - Sabguru News
होम Breaking सूरत में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

सूरत में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

0
सूरत में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

सूरत। गुजरात में सूरत जिले के कामरेज क्षेत्र में एक घर से 13 लाख रुपए से अधिक कीमत का नकली बनाने का सामान और संदिग्ध घी बरामद किया गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मांकणा गांव में स्वर्ग सोसायटी के एक मकान पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से व्रज वाटीका लेबल लगे और बिना लेबल के संदिग्ध घी के लगभग 15 किलोग्राम के 69 डिब्बे तथा अलग-अलग ब्रांड के 100,200 और 500 मिली के घी भरे डिब्बे, प्लास्टिक के खाली केन, घी गर्म करने का सामान, गैस का चूल्हा, गैस सिलेंडर, एक फिल्टर मशीन सहित कुल 13,42,713 रुपए कीमत का सामान जब्त करके इसकी सूचना फूड ऐन्ड ड्रग्स विभाग को दे दी गई।

उन्होंने कहा कि वहां काम कर रहे महेशभाई भी. बगीया (31) ने पूछताछ में बताया कि वह उसके शेठ प्रितेशभाई दि. गवेरीया और रविभाई गो. कणथिया के लिए इस मकान में काम करता है। वह यहां पाम तेल को गर्म करके अलग-अलग फ्लेवर मिलाकर घी बनाता है और घी को डिब्बों में भर कर पैकिंग करने का काम करता है और उसका शेठ घी व्रज वाटिका फुड प्रोडक्ट के नाम से अलअ-अलग स्टीकर लगाकर बाजार में बेचता है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

खेत से 18 लाख की अवैध शराब बरामद

सूरत जिले के कामरेज क्षेत्र में एक खेत से 18 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर कठोदरा गांव में एक गन्ने के खेत पर बीती देर रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां से 300 बॉक्स में शराब की 3600 बोतलें जब्त करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि छह अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

जब्त शराब की कीमत 18,94,800 रुपए आंकी गयी है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कठोदरा निवासी सनी उर्फ काणु रा. राठोड (22) के रूप में की गई है। उसकी कोरोना जांच करवाई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस सिलसिले में फरार अन्य छह लोगों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।