Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
suresh parbhu Challenges and possibilities of new India in new industrial policy - नयी अौद्योगिक नीति में नये भारत की चुनौतियां और संभावनायें: प्रभु - Sabguru News
होम Delhi नयी अौद्योगिक नीति में नये भारत की चुनौतियां और संभावनायें: प्रभु

नयी अौद्योगिक नीति में नये भारत की चुनौतियां और संभावनायें: प्रभु

0
नयी अौद्योगिक नीति में नये भारत की चुनौतियां और संभावनायें: प्रभु
suresh parbhu Challenges and possibilities of new India in new industrial policy
suresh parbhu Challenges and possibilities of new India in new industrial policy
suresh parbhu Challenges and possibilities of new India in new industrial policy

नयी दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि नयी आैद्योगिक नीति नये भारत की सभी चुनौतियों और संभावनाओं को ध्यान में रखकर बनायी गयी है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व आपूर्ति श्रृंखला की अगली कतार में रखेगी।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्रालय के अनुसार प्रभु ने कहा है कि नयी आैद्योगिक नीति में भारत के समक्ष सभी चुनौतियों और संभावनाओं को समाहित किया गया है। यह भारत को विश्व आपूर्ति श्रृंखला की अगली कतार में रख देगी।

उन्होंने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति डिजीटल तकनीक पर आधारित होगी और भारत प्रशासन के प्रत्येक पहलु के लिये डिजीटल तकनीक हासिल कर रहा है। इससे देश को विश्व आपूर्ति श्रृंखला में स्थान पाने में मदद मिलेगी।

प्रभु गुरुवार देर शाम चौथी औद्योगिक क्रांति की चुनौतियां और संभावनाओं पर बाेल रहे थे। उन्होंने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय ने नयी औद्योगिक नीति को सभी मंत्रालयों, राज्य सरकारों, उद्योग और संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर तैयार किया है।