नयी दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज सात राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेश में आम सुविधा केंद्रों, विदेशी व्यापार तथा डिजाइन संस्थानों का शिलान्यास/उद्घाटन किया।
प्रभु ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक हजार करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की शुरुआत की। इनमें कर्नाटक के उडुपी में आम सुविधा केंद्र (सीएफसी) का उद्घाटन और तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सीएफसी का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के कोटा और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दो मसाला पार्कों का उद्घाटन किया। असम के जोरहट और मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान का उद्घाटन किया गया।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दिल्ली के मैदान गढ़ी में विदेश व्यापार संस्थानों (आईआईएफटी) तथा चंडीगढ़ के बानूर में फुटवेयर डिजाइन एवं विकास संस्थान का भी उन्होंने उद्घाटन किया। उडुपी के सीएफसी में पारंपरिक गहनों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे 1,200 आभूषण निर्माताओं को लाभ होगा। कोयम्बटूर के सीएफसी में 50,000 लोगों को आभूषण निर्माण का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रभु ने कहा कि मसाला पार्क वाणिज्य मंत्रालय की एक बड़ी पहल है। इससे किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य मिल सकेगा और निर्यातित मसालों की गुणवत्ता बनी रहेगी। आज उद्घाटित दोनों मसाला पार्कों में मसालों को साफ करने, उनका पाउडर बनाने और पैके करने की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के जोरहट परिसर के माध्यम से असम के बेहद कुशल शिल्पियों – विशेषकर महिलाओं – के लिए दुनिया के द्वार खुलेंगे। आईआईएफटी का उद्घाटन करते हुये उन्होंने कहा कि दुनिया में शीर्ष पर बने रहने के लिए शिक्षा को नया स्वरूप प्रदान कर नयी पीढ़ी को तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य के लिए तैयार करना जरूरी है ताकि वे प्रतिस्पर्द्धी बने रहें।