नयी दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने किसी भी विचार को हकीकत में बदलने पर बल देते हुए बुधवार को कहा कि भारत का भविष्य स्टार्टअप पर निर्भर पर हैं और युवाओं को इस दिशा में बढ़ना चाहिए।
प्रभु ने यहां सोशल मीडिया माइक्रोवेबसाइट व्हाॅटऐप इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा कि स्टार्टअप की दुनिया में व्हॉटऐप एक उदाहरण है जिसने विश्वभर को एक समुदाय में बदलने में कामयाबी पायी है और दिन प्रति दिन के कामकाज में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप कारोबारियों को व्हॉटऐप से सीखना चाहिए कि किसी विचार को हकीकत में कैसे बदला जाता है।
इस अवसर पर भारत में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम में भागीदार बनने की घोषणा की। इसके लिये व्हॉटऐप पांच स्टार्ट अप में 25 हजार अरब डालर का निवेश करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्हॉटऐप के इस कदम से युवाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसरपैदा होंगे।