नई दिल्ली। उभरती प्रौद्योगिकी, एप्लिकेशन और चीजों को बदलने की सोच पर आधारित कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो के 27वें संस्करण का वाणिज्य, उद्योग एवं नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु 29 जनवरी को राजधानी में उद्घाटन करेंगे।
इसके आयोजक एक्जिबिशंस इंडिया ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम बहल ने बुधवार को यह घोषणा करते हुुए कहा यह आयोजन नवीनतम टेक्नोलॉजिकल इनोवेशंस और ट्रेंड्स को एक साथ लाएगा और मोबाइल संचार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, सूचना प्रौद्योगिकी और सुरक्षा, प्रसारण और डिजिटल मीडिया, मोबाइल उपकरणों और सहायक उपकरण से जुड़ी प्रौद्योगिकियों को एक ही छत के नीचे लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 29 से 31 जनवरी से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी और सम्मेलन में 30 से ज्यादा देशों के 800 से ज्यादा प्रदर्शक भाग रहे हैं। इस दौरान होने वाले सम्मेलन के विभिन्न सत्रों को 200 से ज्यादा वक्ता संबोधित करेंगे।
एक्सपो में सरकारी अधिकारियों, विदेशी प्रतिनिधियों और दूरसंचार तथा प्रसारण क्षेत्रों, केबल टीवी और सैटेलाइट ऑपरेटरों, सिस्टम इंटिग्रेटर्स, सूचना और नेटवर्क सुरक्षा आदि से जुड़े 25,000 से ज्यादा ट्रेड विजिटर्स की उम्मीद की जा रही है।