Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सूर्य की मकर संक्राति शुरू, उतरायन की ओर बढा - Sabguru News
होम Astrology सूर्य की मकर संक्राति शुरू, उतरायन की ओर बढा

सूर्य की मकर संक्राति शुरू, उतरायन की ओर बढा

0
सूर्य की मकर संक्राति शुरू, उतरायन की ओर बढा

सबगुरु न्यूज। पाश्चात्य देशों में सूर्य का सायन मत सिद्धांत माना जाता है और सायन मत के अनुसार सूर्य की मकर संक्रांति 21 दिसम्बर को सूर्य उदय होने के बाद मकर राशि में 27 घंटे ओर 15 मिनट के बाद होगी। अर्थात सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा।

सायन संक्रांतियों के लगभग 23 व 24 दिन बाद निरयन संक्रान्तियां आती हैं। भारत में सूर्य की निरयन संक्रांति का मत माना जाता है और पाश्चात्य देशों में सायन सूर्य को ही माना जाता है। निरयन सिद्धांत के अन्तर्गत पृथ्वी की परिक्रमा मे 360° पूर्ण होने के कारण भारत में निरयन सिद्धांत माना जाता है, जबकि पाश्चात्य देशों में सम्पात बिन्दु के पिछडने के कारण ही सूर्य के सायन सिद्धात को माना जाता है।

21 जून से 22 दिसम्बर तक सूर्य की यात्रा उतर से दक्षिण की ओर रहनें के कारण दक्षिणायन कहलाता है और 22 दिसम्बर से 21 जून तक सूर्य की यात्रा दक्षिण से उतर की ओर होती हैं इसे उतरायन सूर्य कहा जाता है।

निरयन सिद्धांत के अन्तर्गत वर्तमान में सूर्य धनु राशि में भ्रमण कर रहे जब कि सायन सिंद्धात में सूर्य आज दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। फलित ज्योतिष शास्त्र मे प्राचीन ऋषि मुनियों ने अपनें वर्षो के अनुभव व लगातार शोध व अन्वेषण से फलित ज्योतिष सिद्धांत को अंजाम दिया और गर्ग ऋषि, लोमेश ऋषि,पाराशर ऋषि आदि के फलित ज्योतिष सिद्धांत में काफी विरोधाभास रहा है। लगभग सभी पुराणों में ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, तंत्र शास्त्र आदि में इन विषयों पर लिखा है।

वराहमिहिर ने सभी पुराणों से ज्योतिष शास्त्र वास्तु शास्त्र तंत्र शास्त्र आदि की जानकारी को विधिवत रूप से एकत्र कर अपने अनुभव के साथ शोध कार्य कर एक ग्रंथ वृहत् संहिता लिखा। इस ग्रंथ पर प्रसिद्ध प्राचीन ज्योतिषाचार्य कल्याण वर्मा के टीका कर ज्योतिष ग्रंथ सारावली लिखा। इसके बाद के सभी ज्योति शास्त्र के साहित्य कई नई पुरानी जानकारियों के साथ लिखे जाने लगे।

फलित ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों में शुरू ही सिद्धांत व परिणामों को लेकर मतभेद रहें है फिर भी बाद के साहित्यों में मांगलिक कुंडली व राहू काल सर्प योग जैसे विषयों को अपने ही शोध कार्य से ज्योतिष शास्त्र मे स्थान दिलवाया।

ज्योतिष शास्त्र में इन्हीं मान्यताओं के कारण भविष्यवाणी में अंतर आ जाते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि अब आकाश में ग्रहों की वास्तविक स्थिति कहां हैं और वे क्या फल वर्तमान में दे रहे हैं के विशद अध्ययन करने की दिशा में ज्योतिष सम्मेलनों में तथा अलग से अनुसंधान संस्थान में अब इन पर शोध करने की आवश्यकता है।

हठधर्मी तरीकों को छोड़ कर वास्तविकता के धरातल पर आना आवश्यक है क्योंकि खगोल शास्त्र अब तक हजारों ग्रहों की खोज कर चुका है और उनका भी प्रभाव किसी ना किसी रूप में की गई भविष्यवाणियों को प्रभावित करता है।

ज्योतिषाचार्य भंवरलाल