Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Surya Kiran Crash : IAF Hawk jet aircraft crash during Aero India 2019 practice at bengaluru, one pilot dead-वायु सेना के दो हॉक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru वायु सेना के दो हॉक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

वायु सेना के दो हॉक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

0
वायु सेना के दो हॉक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत
Surya Kiran Crash : IAF Hawk jet aircraft crash during Aero India 2019 practice at bengaluru, one pilot dead
Surya Kiran Crash : IAF Hawk jet aircraft crash during Aero India 2019 practice at bengaluru, one pilot dead

बेंगलुरू। बेंगलूरू में बुधवार से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित एयरो इंडिया शो से एक दिन पहले वायु सेना को आज उस समय एक बड़े हादसे का सामना करना पड़ा जब उसके दो हॉक विमान हवा में आपस में टकरा गए जिससे उनमें सवार तीन पायलटों में से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

वायु सेना के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि सूर्य किरण डिस्प्ले टीम के ये विमान एयरो इंडिया शो के लिए अभ्यास कर रहे थे। यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 11:50 बजे हुआ। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दो घायल पायलटों को कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

सूत्रों के अनुसार दोनों विमान उतरने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक विमान का पंख दूसरे विमान से टकरा गया। टक्कर होते ही दोनों विमान जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरते ही इनमें आग लग गई। एक मकान भी इस आग की चपेट में आ गया। चश्मदीदों ने बताया कि पायलटों को विमानों से पैराशूट के सहारे निकलते और जमीन पर गिरते देखा गया।

ये दोनों विमान हॉक वायु सेना की सूर्य किरण डिस्पले टीम के हिस्सा थे। यह टीम आसमान में हवाई करतब दिखाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। चार दिन चलने वाले एयरो इंडिया शो का यह बारहवां संस्करण है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसका उद्घाटन करेंगी और वह इसके लिए बेंगलुरू पहुंच चुकी हैं।