मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स पहलू की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को चार तस्करों को हिरासत में लिया।
एनसीबी के अधिकारियों ने इस सिलसिले में मुंबई के पोवई तथा अंधेरी उपनगर के अलावा ठाणे में भी छापे मारे। इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने 1.418 किलोग्राम चरस और गांजा बरामद किए।
एनसीबी ने यह कार्रवाई इस मामले में गत रविवार को गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर अंकुश अर्नेजा द्वारा दिए गए बयान के आधार पर की। एनसीबी ने अर्नेजा को चरस मुहैया कराने वाले राहिल राफत विश्रा उर्फ साम के घर भी छापा मारा।
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने गुरुवार को विश्रा के घर से 928 ग्राम चरस तथा 43000 रुपए बरामद किए थे। वहीं एनसीबी ने अर्नेजा द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एक अन्य ड्रग तस्कर रोहन तलवार के घर छापा मारा और 10 ग्राम गांजा बरामद किया। एनसीबी ने बताया कि तलवार से पूछताछ के बाद नोगथॉन्ग नाम के व्यक्ति के पास से 370 ग्राम गांजा पाए जाने के बाद हुई।