मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले की जांच करने गए पटना के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने क्वारंटीन हटा लिया है।
तिवारी इस मामले की जांच करने मुंबई गए थे,जहां उन्हें बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया था जिसे लेकर उच्चतम न्यायालय ने कड़ी फटकार लगाई थी। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी।
तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि बीएमसी ने उन्हें संदेश भेजकर क्वारंटीन खत्म करने की सूचना दी है और वह आज पटना वापस लौट जाएंगे। सुशांत मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रहा है और उसने अभिनेता की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती समेत सात पर प्राथमिकी दर्ज की है।
सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा, श्रुति मोदी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है।