Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुशांत सिंह राजपूत मामले के आरोपी को ब्रिटेन में पढ़ने की अनुमति - Sabguru News
होम India City News सुशांत सिंह राजपूत मामले के आरोपी को ब्रिटेन में पढ़ने की अनुमति

सुशांत सिंह राजपूत मामले के आरोपी को ब्रिटेन में पढ़ने की अनुमति

0
सुशांत सिंह राजपूत मामले के आरोपी को ब्रिटेन में पढ़ने की अनुमति

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामलों की सुनवाई कर रही विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अदालत ने एक आरोपी को पढ़ाई के लिए एक साल के लिए सशर्त ब्रिटेन जाने की अनुमति दी है।

आरोपी अब्दिल परिहार ने अदालत के समक्ष दलील दी कि एक वास्तुकार के रूप में पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उसने ब्रिटेन के नॉटिंघम में ट्रेंट यूनिवर्सिटी में एमएससी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (कंस्ट्रक्शन) एफटी नामक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया था। उसे विश्वविद्यालय से एक प्रस्ताव पत्र मिला है और वह इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। परिहार सितंबर में ब्रिटेन की यात्रा कर सकता है।

उसके वकील ने तर्क दिया कि विदेश यात्रा का अधिकार और किसी भी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार भारत के संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकार हैं। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि परिहार समन आने पर अदालत में उपस्थित होने का वचन देता है।

विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने अपने आदेश में कहा कि दस्तावेजों के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि आवेदक ने जैसा कि दावा किया है कि वह शिक्षा के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में शामिल होने का इरादा रखता है। अदालत ने कहा कि 23 वर्षीय वास्तुकार ने आगे की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।