स्पोर्ट्स डेस्क। दो बार के ओलिंपिक (Olympic) पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के टिकट हासिल कर लिया है। 74 किग्रा. भारवर्ग में मंगलवार को हुए ट्रायल्स के दौरान उन्होंने जितेंद्र कुमार (Jitender Kumar) को 4-2 से शिकस्त दी। दोनों के बची बेहद रोमाचंक मुकाबला हुआ। मुकाबला इतना जबरदस्त था कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक अपनी-अपनी सीटों से खड़े हो गए।
आपको जानकारी में बता दें, दोनों पहलवानों ने एक-एक अंक के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देनी चाही। वैसे बता दें, जितेंदर के पास वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में टिकट हासिल करने का एक मौका है। अगर वह 23 अगस्त को 79 किग्रा में वीरदेव गुलिया को हरा देते हैं तो वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर सकते है।
सुशील 2010 में विश्व चैंपियनशिप के 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। 36 साल के सुशील कुमार छठी बार वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ट्रायल्स के बाद कहा, ‘एक पहलवान के लिए लंबे समय बाद मैट पर वापसी करना आसान नहीं होता है। जब मैं रूस में अभ्यास कर रहा था तब लोग मुझसे पूछते थे कि मैं वापसी क्यों कर रहा हूं। मैं उनसे कहता था कि मैं कुश्ती से प्यार करता हूं और इसलिए मैं यह कर रहा हूं।’ वहीं जितेंद्र के बारे में उन्होंने कहा, ‘जितेंद्र मेरे छोटे भाई की तरह है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’