नयी दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बहरीन में दासता की शिकार एक भारतीय महिला की सुरक्षित रिहाई में योगदान के लिए भारतीय मिशन और सहायता के लिए बहरीन सरकार का आभार व्यक्त किया है।
स्वराज ने बहरीन में भारतीय राजदूत आलोक कुमार को संबाेधित करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें भारतीय महिला की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए कुमार पर गर्व है। उन्होंने कुमार से बहरीन की सरकार को इसमें मदद करने के लिए उनकी तरफ से आभार व्यक्त करने को कहा है।
बहरीन स्थित भारतीय दूतावास ने कल शाम इस महिला की रिहाई की घोषणा की थी। शनिवार को एक मानवाधिकार संगठन ने ट्वीट करके सूचना दी थी कि भारतीय महिला को बहरीन में उसके नियोक्ता ने दास बना रखा है और उसे जान का खतरा है। इसके बाद श्रीमती स्वराज ने इस मामले को गंभीर बताते हुए भारतीय राजदूत को तुरंत हस्तक्षेप करने काे कहा था।