कोलकाता। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई ‘लोकतंत्र का करारा थप्पड़’ टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह सभी हदें पार कर गई हैं।
स्वराज ने ट्वीट किया कि ममताजी, आप आज सभी हदें पार कर गई हैं। आप एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं जबकि मोदीजी देश के प्रधानमंत्री हैं। कल आपको उनसे बात करनी होगी। मैं आपको मशहूर शायर बशीर बद्र की शायरी याद दिलाना चाहूंगी जिसमें कहा गया कि आप जितना चाहें गुस्सा करें लेकिन दिमाग में यह रखें कि अगर कल हम दोस्त बनें तो लज्जित न होना पड़े।
विदेश मंत्री तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी जिसमें उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को लोकत्रंत्र का जोरदार थप्पड़ मारना चाहतीं हैं।
बनर्जी बिशनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सोमवार को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदीजी यहां आएंगे और हमें तोलाबाज (लुटेरा) कहेंगे। यह धृष्टता है।
उन्होंने कहा कि पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता है। नरेन्द्र मोदी बंगाल आए और मेरी पार्टी पर तोलाबाज का आरोप लगाया, मैं उन्हें लोकतंत्र का कड़ा थप्पड़ देना चाहती हूं।
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि टीएमसी मंदिर, मस्जिद, चर्च (विविधता में एकता) के लिए खड़ी हैं और वह (मोदी) हमें तोलाबाज कहेंगे। हम जानना चाहेंगे कि तोलाबाज के रूप में उन्होंने नोटबंदी के माध्यम से कितना धन साफ किया जो लोगों ने खून-पसीने की कमाई से एकत्र किया गया था?