Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sushma Swaraj lashes out at Rahul Gandhi over remarks on Advani - राहुल गांधी की आडवाणी पर टिप्पणी से सुषमा स्वराज नाराज, भाषा की मर्यादा रखें - Sabguru News
होम Delhi राहुल गांधी की आडवाणी पर टिप्पणी से सुषमा स्वराज नाराज, भाषा की मर्यादा रखें

राहुल गांधी की आडवाणी पर टिप्पणी से सुषमा स्वराज नाराज, भाषा की मर्यादा रखें

0
राहुल गांधी की आडवाणी पर टिप्पणी से सुषमा स्वराज नाराज, भाषा की मर्यादा रखें
Sushma Swaraj lashes out at Rahul Gandhi over remarks on Advani
Sushma Swaraj lashes out at Rahul Gandhi over remarks on Advani
Sushma Swaraj lashes out at Rahul Gandhi over remarks on Advani

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पार्टी के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादास्पद बोल को लेकर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें (गांधी) मर्यादा में रहकर भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।

गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में चुनावी रैली में कहा था कि नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया है।

स्वराज ने शनिवार को ट्विटर के जरिये गांधी के इस विवादास्पद बोल के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा गांधी के बयान ने आहत किया है, कांग्रेस अध्यक्ष को भाषा की मर्यादा का मान रखना चाहिए।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राहुल जी, आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें। आडवाणी ने गुरुवार को एक ब्लाग लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी दुश्मन अथवा देशद्रोही नहीं माना है। छह बार के सांसद रहे पार्टी के वयोवृद्ध नेता आडवाणी को इस बार भाजपा ने गुजरात की गांधीनगर सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया है।

इस बार यहां से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के उम्मीदवार हैं। टिकट नहीं दिए जाने के बाद आडवाणी की तरफ से ब्लाग पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी। पूर्व उप-प्रधानमंत्री के ब्लाग लिखने के बाद से विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर बना हुआ है।