वुजेन । चीन के दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वुजेन शहर में बुधवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय बैठक की।
स्वराज यहां रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक में शामिल होंगी। त्रिपक्षीय समूह आरआईसी के विदेश मंत्रियों की रणतीनिक रूप से महत्वपूर्ण बैठक में विचार-विमर्श के एजेंडे में आतंकवाद का मुद्दा सबसे ऊपर होगा।
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने स्वराज के पहुंचने पर उनका स्वागत किया। मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकाेट में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत की एक बड़ी कार्रवाई के बाद यह स्वराज की पहली विदेश यात्रा है। आरआईसी की त्रिपक्षीय बैठक के अलावा स्वराज की रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार आरआईसी की बैठक में वैश्विवक स्थति, क्षेत्रीय घटनाक्रम, आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दे और त्रिपक्षीय आदान-प्रदान और गतिविधियों पर चर्चा होगी आरआईसी के विदेश मंत्रियों की पिछली बैठक 11 दिसंबर 2017 को नयी दिल्ली में हुआ था।