अजमेर। राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो कि स्वयं को ‘रॉ’ का अधिकारी बताकर पुलिस से वीवीआईपी सुरक्षा हासिल कर रहा था।
थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार के अनुसार पिछले तीन दिनों से पुनीत सिंह चंडोक नामक व्यक्ति अजमेर में दरगाह-पुष्कर सपरिवार सहित आया और आने से पहले ईमेल के जरिए स्वयं को अधिकारी बताते हुए पुलिस से एस्कोर्ट सहित सुरक्षा की मांग की।
चूक ये रही कि पुलिस ने बिना पड़ताल के चंडोक को संरक्षण दे दिया। लेकिन उसके व्यवहार से पुलिस एवं गुप्तचर पुलिस को शक हुआ और पड़ताल की गई तो वह सामान्य एनआरआई निकला।
पुलिस के अनुसार सात मार्च से वह पुलिस सुरक्षा में चला और तेरह मार्च को उसका मुंबई लौटने का कार्यक्रम था लेकिन इस बीच ही पुलिस ने उसे बेनकाब कर दिया। पुलिस ने पुनीत चंडोक के खिलाफ धारा 419, 420, 120बी, एवं आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच का काम गंज थाना प्रभारी धर्म सिंह के सुपुर्द किया है।
गुप्तचर पुलिस भी आरोपी से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुनीत चंडोक भारतीय विश्व संगठन का महासचिव है और खालिस्तान के विरोध में बयान देने के चलते पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहा था।