अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के संक्रामक रोग वार्ड में चीन से लौटे एक युवक को आज काेरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर भर्ती कराया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने संदिग्ध मरीज के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह संदिग्ध पिछले डेढ़ वर्ष से चीन में रह रहा था और शुक्रवार को ही किशनगढ़ लौटा था। उसमें कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर उसे अजमेर भेजा गया। यहां से उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया संदिग्ध युवक ने बचाव के क्रम में मास्क का उपयोग किया, लेकिन उसकी बीमारी के लक्षण को देखते हुए उसे जांच के दायरे में लिया गया है। उसके परिजनों की भी निगरानी की जा रही है।
इधर, अजमेर में कोरोना वायरस के संदिग्ध के चिन्हित हो जाने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सीएमएचओ डॉ. सोनी ने सभी की छुट्टियां रद्द करते हुए एनएमएम आशा सहयोगिनियों को घर घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए है तथा सभी की छुट्टियां रद्द कर दी है।