इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों ने लड़कियों के दो स्कूलों को निशाना बनाकर विस्फोट किया तथा लड़कियों को स्कूल नहीं भेजने के लिए चेतावनी भरे पर्चे वितरित किए हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय निवासियों ने कहा कि मिराली तहसील इलाके के हसोखेल में कल रात लड़कियों के एक मीडिल स्कूल की दीवार के पास विस्फोट किया गया। इसी तहसील में एक अन्य मीडिल स्कूल को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। विस्फोट से स्कूल की मुख्य इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इलाके में आतंकवादी समूह इत्तेहादुल मुजाहिदीन उत्तरी वजीरिस्तान की ओर से पर्चे वितरित किये गये जिसमें लड़कियों को स्कूल नहीं भेजने के लिए चेतावनी है।
पर्चे में लिखा है कि बालिग हो रही लड़कियों को स्कूल भेजा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस इलाके के अलग-अलग स्कूलों में इस पर्चे को वितरित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दस साल में कबिलाई इलाके में करीब 1500 स्कूलों को क्षतिग्रस्त किया गया है।