बेंगलूरु। मेंगलूरु हवाई अड्डे पर बम रखने के आरोपी ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक नीलमणि राजू के सामने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रोें ने बताया कि आरोपी की पहचान उडुपी निवासी आदित्य राव के तौर पर हुई है। सूत्रोें के अनुसार राव से हलसुरुगेट थाने में पूछताछ की जी रही है।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उसने सोमवार को मेंगलूरु हवाई अड्डे पर एक विस्फोटक उपकरण लगाया था। उसने पुलिस को बताया है कि उसने यह कार्रवाई केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा उसे एक नौकरी देने से इंकार करने का बदला लेने के लिए की थी।
राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम की झूठी सूचना देने के आरोप पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। राज्य के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने संवाददाताओं को बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने आदित्य राव को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस पूछताछ में मेंगलूरु पुलिस भी शामिल हो सकती है।