पटना। बिहार के दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने बुधवार को संकेत दिया कि वह अगले वर्ष होने वाला लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं।
भाजपा से नाराज चल रहे आजाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खरमास (16 दिसम्बर से 14 जनवरी) के बाद वह इस संबंध में खुलासा करेंगे। काफी कुरेदने पर उन्होंने कहा कि खरमास में ऐसे भी कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इस संबंध में 17 और 18 जनवरी को वह खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जब भी चुनाव लड़ेंगे तो दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से ही।
सांसद ने अपने पिता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भागवत झा आजाद की चर्चा करते हुए कहा कि उनसे ईमानदारी के साथ ही कभी भी झूठ नहीं बोलने का पाठ सीखा है। इसी सिद्धांत पर वह चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा के अच्छे दिन के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि वर्ष 2019 में ‘अच्छी रातें’ का नारा अब सुनने को मिलेगा। उसमें हर रोज चांदनी रात होगी।