अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर के निलंबित वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी तथा महिला कांस्टेबल को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज न्यायालय ने 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक निलंबित वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी एवं महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो प्रकरण मामले में एसओजी पुलिस दल ने आज दोनों को जयपुर स्थित पोक्सो मामलों की अदालत में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।
अदालत ने पूर्व में एसओजी की मांग पर पहले 17 सितंबर तक और फिर 20 सितंबर तक उन्हें रिमांड पर सुपुर्द किया था। आज रिमांड अवधि पूरी होने पर पुनः उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उक्त मामले में अहम फैसला लेते हुए पुलिस महकमे को बदनाम करने वाले इन दोनों की बर्खास्तगी के आदेश जारी करने पर सहमति दे दी है और अब राज्य का गृह विभाग जल्द ही दोनों की बर्खास्तगी के आदेश जारी करेगा।