हिसार। हरियाणा में हिसार स्थित दिल्ली बाईपास पर तीन युवकों के शव बरामद किए गए हैं जो अधजली अवस्था में हैं तथा इन पर जख्मों के निशान भी थे।
पुलिस का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना है यानि मोटर साइकिल की किसी वाहन से टक्कर होने का मामला है या हत्या के शवों और मोटरसाइकिल को आग लगाई है। इस बारे में जांच की जा रही है।
शीश महल के पास रैजवुड होटल चलाने वाले निशांत (आर्य नगर निवासी), अपने दो साथियों अभिषेक (सूर्य नगर) और अजय (भट्टूकलां) के साथ बीती रात मोटरसाइकिल पर सैक्टर-27 के गुजराती होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में ये किसी हादसे का शिकार हो गए। इन्हें या तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी या इसके पीछे कुछ और कारण हैं।
सदर थाना प्रभारी कप्तान सिंह के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना का मामला लगता है लेकिन जांच जारी है। निशांत के परिजनों और भाई विष्णु का दावा है कि यह हत्या का मामला है। इनका कहना है कि एक व्यक्ति कई दिन से धमकियां दे रहा था कि मुझे होटल में पार्टनर बना लो नहीं तो मैं तुम्हे नहीं छोडूंगा।
पुलिस उप महानिरीक्षक बलवान सिंह राणा ने मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है। पता चला है कि तीनों दोस्तों ने पहले अपने होटल के कमरे में डांस किया और बाद में मोटरसाइकिल पर सैक्टर-27 में खाना खाने गए।
तीनों लाशों का जलना और मोटरसाइकिल का जलना यह शक पैदा करता है कि मारने के बाद उनके शवों को और मोटरसाइकिल को आग लगाई गई है। तीनों दोस्त लगभग चार साल से इकट्ठे काम करते थे। इनमें अभिषेक विवाहित था और दो माह के बेटे का पिता भी था।