Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुविवि कोरोना काल में 15 प्रतिशत शुल्क कम करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना - Sabguru News
होम Career सुविवि कोरोना काल में 15 प्रतिशत शुल्क कम करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना

सुविवि कोरोना काल में 15 प्रतिशत शुल्क कम करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना

0
सुविवि कोरोना काल में 15 प्रतिशत शुल्क कम करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना
Suvvi became the first university in the state to reduce fees by 15 percent in the Corona era
Suvvi became the first university in the state to reduce fees by 15 percent in the Corona era
Suvvi became the first university in the state to reduce fees by 15 percent in the Corona era

उदयपुर। राजस्थान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कोरोना काल में विद्यार्थियों के आर्थिक संकट को महसूस करते हुए शुल्क कम करने के निर्णय में प्रदेश में अग्रणी रहा है।

एसएफएस पाठ्यक्रमों में 15 प्रतिशत शुल्क कम करने का आदेश दो महीने पहले ही जारी कर दिया गया था जोकि अभी जारी प्रवेश प्रक्रिया में भी लागू रहेगा। इसके साथ ही अब तक विश्वविद्यालय ने 150 अति जरूरतमंद विद्यार्थियों का शुल्क पूरी तरह माफ किया है ।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि अक्टूबर में कई छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति प्रो अमेरिका सिंह से भेंट कर शुल्क कम करने की मांग की थी। इस पर कुलपति ने सहानुभूति पूर्वक विचार करके एसएफएस में 15 प्रतिशत शुल्क कम करने पर सहमति व्यक्त कर दी। कुलपति प्रो अमरीका सिंह ने इस निर्णय को आठ अक्टूबर को काउंसिल ऑफ डीन्स की बैठक में रखा जहां इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों में एसएफएस पाठ्यक्रमों में करीब पांच हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। 15 प्रतिशत फीस कम होने के बाद उनकी मूल फीस में तीन से पांच हजार रुपए कम किए गए हैं। इस काल में विद्यार्थी कम से कम दो सेमेस्टर में प्रवेश लेंगे और उन्हें इस तरह दो सेमेस्टर की कुल फीस में 30 प्रतिशत की राहत मिलेगी।