नई Suzuki Access 125 SE स्पेशल एडिशन | भारत में Suzuki Access 125 SE लॉन्च हो गई है।इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,788 रुपये है। Suzuki Access 125 SE नाम से बाजार में उतारे गए इस स्कूटर में स्टैंडर्ड ऐक्सेस 125 की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। नई Suzuki Access 125 स्पेशल एडिशन सिर्फ एक डिस्क ब्रेक वेरिएंट और चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें वन-पुश Easy Start System और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्कूटर्स की स्टाइल और परफॉर्मेंस युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
पावर मैकेनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है । जो 7,000 rpm पर 8.5 bhp का पावर और 5,000 rpm पर 10.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है । Suzuki Access 125 SE की एक्स-शोरूम कीमत 61,788 रुपये है।
स्पेशल एडिशन स्कूटर में आपको बेज कलर की लेदर सीट, स्पेशल एडिशन का बैज और ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे। इसके अलावा स्कूटर में क्रोम मिरर्स दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड ऐक्सेस 125 से अलग बनाते हैं। स्पेशल एडिशन स्कूटर में सुजुकी ने DC सॉकिट स्टैंडर्ड दिया है, जिससे स्कूटर चलाने के दौरान भी आप अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सकेंगे। यह फीचर ऐक्सेस 125 के स्टैंडर्ड मॉडल में ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है। सुजुकी ऐक्सेस 125 में लंबी सीट, चौड़ा फुटबोर्ड और सामान रखने की पर्याप्त जगह है, जिस वजह से यह मार्केट में पॉप्युलर 125cc स्कूटर्स में से एक है।