Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जल्द लॉन्च होने वाली हैं SUZUKI की ये स्टाइलिश SUV कार, मार्केट में मचाएगी तहलका - Sabguru News
होम Business Auto Mobile जल्द लॉन्च होने वाली हैं SUZUKI की ये स्टाइलिश SUV कार, मार्केट में मचाएगी तहलका

जल्द लॉन्च होने वाली हैं SUZUKI की ये स्टाइलिश SUV कार, मार्केट में मचाएगी तहलका

0
जल्द लॉन्च होने वाली हैं SUZUKI की ये स्टाइलिश SUV कार, मार्केट में मचाएगी तहलका
SUZUKI JIMNY
SUZUKI JIMNY

SABGURU NEWS: आप को बता दें की भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं SUZUKI की स्टाइलिश SUV कार, जिसका नाम हैं सुजुकी जिमी|

READ MORE: फिटनेस मॉडल सोफी हयात ने बिकिनी पहने कराया हॉट फोटोशूट, देखें वीडियो

जानकारी:

( इस कार से जुडी जानकारियां वीडियो के जरिये पाने के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HEAR!)

→नई जिम्नी केवल सिएरा वेरिएंट में आएगी। इस में अतिरिक्त बॉडी क्लेडिंग, चौड़े टायर और नए अलॉय व्हील आएंगे जो इसे रेग्यूलर जिम्नी से अलग बनायेंगे।
→ नई जिम्नी में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ब्लैक बंपर, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है।

READ MORE: भाई ने अपनी बहन के साथ ऐसा मजाक किया जिसे देख कर हंसी रुक नहीं पाएगी !
→ लीक हुए ब्रोशर से नई जिम्नी के केबिन से जुड़ी जानकारी भी मिली है। इसके सेंटर कंसोल पर टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। यही सिस्टम स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस में भी दिया गया है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो सिस्टम के स्विच का लेआउट स्विफ्ट से मिलता-जुलता है।

READ MORE :  अदा शर्मा ने यूट्यूब पर अपलोड करा अपना नया हॉट वीडियो
→ लॉन्चिंग तारीख के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ब्रोशर से इस बात की पुष्टि हुई है कि इसे जुलाई 2018 में लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले इसे जापान में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद दूसरे देशों में इसे उतारा जाएगा।
→ 2019 जिम्नी को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अगर नई जिम्नी को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह जिप्सी की जगह लेगी। मारूति सुज़ुकी जिप्सी काफी पुरानी पड़ चुकी है अब इसे बदलाव की दरकार है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिप्सी की जगह नई जिम्नी को लॉन्च किया जा सकता है।