Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Suzuki launched Jicsar SF 250 and new Jicsar SF - सुजुकी ने जिक्सर एसएफ 250 और नई जिक्सर एसएफ को बाजार में उतारा - Sabguru News
होम Business Auto Mobile सुजुकी ने जिक्सर एसएफ 250 और नई जिक्सर एसएफ को बाजार में उतारा

सुजुकी ने जिक्सर एसएफ 250 और नई जिक्सर एसएफ को बाजार में उतारा

0
सुजुकी ने जिक्सर एसएफ 250 और नई जिक्सर एसएफ को बाजार में उतारा
Suzuki launched Jicsar SF 250 and new Jicsar SF
Suzuki launched Jicsar SF 250 and new Jicsar SF
Suzuki launched Jicsar SF 250 and new Jicsar SF

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सोमवार को अपनी स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल जिक्सर एसएफ 250 और नयी जिक्सर एसएफ बाजार में उतारी। नई जिक्सर एसएफ सीरीज उन्नत तकनीक, प्रीमियम स्टाइल और उत्कृष्ट गुणवत्ता के दावे के साथ लॉन्च की गई है।

इस अवसर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कंपनी प्रमुख कोइचिरो हीराओ ने कहा कि नई और अत्याधुनिक शैली तथा बेजोड़ शक्ति के साथ बाजार में उतारी गई हैं। यह बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ युवाओं और उत्साही लोगों को आकर्षित करेगी।

जिक्सर एसएफ भारत में सुजुकी के प्रमुख उत्पादों में से एक है और इससे बाजार में ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाने में मदद मिलेगी। जिक्सर एसएफ 250 में मोटो जीपी मशीन के लिए विकसित तकनीक है जो बेहतर राइडिंग प्रदान करेगी।

कंपनी के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुपहिया वाहन बाजार है और अब 200 सीसी इंजन के स्थान पर प्रीमियम उत्पादों की मांग शुरू हो गई है। नई जिक्सर एसएफ सीरीज आकर्षक डिजाइन और स्पोर्टी लुक प्रदान करती है।

जिक्सर एसएफ 250 में 249 सीसी सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (एसओसीएस) है और फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन एसओएचसी इंजन से चलती है जिसका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन है।

न्यू जिक्सर एसएफ एक परफारमेंस-ओरियंटेड मोटरसाइकिल है। इसमें 155 सीसी, फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर फ्यूल एसओएचसी इंजन है। जिक्सर एसएफ फाइव स्पीड मैनुअल गियर प्रदान करता है जो उच्च ईंधन दक्षता और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करता है। इसमें एंटी लाॅक ब्रेक सिस्टम है जो आराम से ब्रेक लगाना सुनिश्चित करता है।