Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sveep programme in ajmer : Voting message delivered through Rangoli, Human chains and street play-रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया मतदान संदेश - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया मतदान संदेश

रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया मतदान संदेश

0
रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया मतदान संदेश
sveep programme in ajmer : Voting message delivered through Rangoli
sveep programme in ajmer : Voting message delivered through Rangoli
sveep programme in ajmer 

अजमेर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रिटर्निग अधिकारी अशोक कुमार योगी एवं एसीईएम निधि सिंह के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर अजमेर मेंं रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा मानव श्रृखंला बनाकर वोट फॉर अजमेर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मतदान नियमों की जानकारी सांप सीढी खेल के माध्यम से मतदान का संदेश देकर आमजन को ईवीएम एंव वीवीपेट के प्रदर्शन के माध्यम से आगामी 7 दिसम्बर 2018 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य विनय प्रभा विजयवर्गीय, स्वीप प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, सहायक प्रभारी मुन्नालाल गौड़, विनोद टेकचन्दानी, मधु जैन, पुष्पलता, स्नेहलता तथा बीएलओ लोकेश, सूर्यप्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।