अजमेर। स्वच्छ एबिलिटी रन के तहत शुक्रवार को सैकडों स्कूली बच्चों ने अपने शहर, जिले, राज्य तथा देश को स्वच्छ रखने तथा परस्पर समानता की भावना जगाने के लिए मैराथॉन में उत्साह से भाग लिया।
मैराथॉन का नेतृत्व कर रहे मेजर डीपी सिंह ने बताया कि यह दौड द संस्कृति स्कूल से राजकीय महिला चिकित्सालय चौराहा तक हुई। इसमें करीब 1500 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। दिव्यांग बच्चों ने भी शिरकत की। स्कूली बच्चों के लिए तीन किलोमीटर तथा अन्य के लिए पांच किलोमीटर की दौड रखी गई।
उन्होंने बताया कि साल 2016 से इस मैराथॉन का सिलसिला शुरू हुआ था। हरियाणा से इसकी शुरुआत हुई तथा सात दिन में सात शहरों को कवर किया। दूसरे संस्करण में साउथ में कर्नाटक जिले में पांच दिन में सात शहरों तक मैराथॉन रही।
इस बार तीसरे एडिशन के तहत राजस्थान मेें मैराथॉन चल रही है। यहा जेके सीमेंट के सौजन्य से आयोजित इस मैराथॉन में सात दिन में पांच शहर कवर करने का लक्ष्य है। जयपुर में इसका आखिरी पडाव होगा।