अजमेर। स्वदेशी जागरण मंच रविवार को देशभर में विश्व जागृति दिवस मनाएगा। मानवता की सेवा और विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन का अधिकार तथा कोरोना वैक्सीन पेटेंट से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर जन जागरण हेतु विश्व जागृति दिवस का आयोजन करेगा।
चित्तौड़ प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर संत कुमार ने बताया कि भारत सहित विश्व के अनेक विकासशील और गरीब देश वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं और तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच का मत है कि अमीर देशों की अपनी फार्मा कंपनियां कोरोना वैक्सीन के माध्यम से व्यापार कर भारी मुनाफा कमा रही हैं।
इन देशों के द्वारा विश्व व्यापार संगठन के माध्यम से ट्रिप्स समझौते के तहत कोरोना वैक्सीन को पेटेंट कर एकाधिकार प्राप्त किया हुआ है। इस कारण विश्व की कई फार्मा कंपनियां जो कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है उन्हें विश्व व्यापार संगठन के टिप्स समझौते के तहत वैक्सीन का फार्मूला स्थानांतरण नहीं मिल रहा।
स्वदेशी जागरण मंच का यह मानना है की प्रकृति ने मानव को प्रकृति प्रदत अनेक कानून दिए हैं। विकासशील, पिछड़े और गरीब देशों के मानव को भी वैक्सीन प्राप्त करने का अधिकार है। यदि गरीब देश इन फार्मा कंपनियों से मनमाने दामों पर अपने देश के निवासियों के लिए वैक्सीन खरीदते हैं तो उन देशों की आय का अधिकांश भाग फार्मा कंपनियों के पास पहुंच जाएगा।
गरीब देश वैक्सीन नहीं खरीद पाते हैं तो वहां के निवासी वैक्सीन के अभाव में मृत्यु को प्राप्त होंगे। विश्व के प्रत्येक मानव को फार्मा कंपनियों के कुचक्र से निजात मिले और वैक्सीन सर्व सुलभ उपलब्ध हो जिससे कि मानव जाति को बचाया जा सके।
स्वदेशी जागरण मंच इसी अभियान को लेकर मई और जून माह से विश्व के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार कर विश्व स्वास्थ्य संगठन से यह अपील कर चुका है कि वह मानवता की सेवा के लिए कोरोना वैक्सीन को पेटेंट से मुक्त करें जिससे यह वैक्सीन विश्व के प्रत्येक मानव तक उपलब्ध हो और उसे जीवन को जीने का अधिकार मिले।
डॉ कुमार ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच इस मुहीम के तहत विश्व व्यापार संगठन से पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए ट्रिप्स के प्रावधानों में रियायत देने की मांग कर रहा है साथ ही वैश्विक दवा कंपनियां स्वैच्छिक रूप से अन्य फार्मा कंपनियों को कोरोना वैक्सीन की प्रौद्योगिकी का स्थानांतरण करें। सरकारें अपने संप्रभु अधिकारों का प्रयोग कर अधिक दवा फार्मा कंपनियों को टीके बनाने का लाइसेंस दे। संबंधित व्यक्ति और संगठन मानवता हेतु इस अभियान का समर्थन करें।
स्वदेशी जागरण मंच अजयमेरु विभाग के विभाग संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि पूरे देश भर में 20 जून को स्वदेशी जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता कोरोना वैक्सीन पेटेंट फ्री किए जाने की मांग को लेकर विश्व जागृति दिवस के जरिए जन जागरण करेंगे।
स्वदेशी जागरण मंच महानगर संयोजक कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि विश्व जागृति दिवस के अवसर पर अजमेर महानगर और जिले के प्रत्येक तहसील और ग्राम स्तर पर स्वदेशी कार्यकर्ता अपने परिवार सहित घर पर ही रह कर प्ले कार्ड के माध्यम से विश्व जागृति दिवस मनाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मई और जून माह में वैक्सीन सर्व सुलभ उपलब्ध हो की मांग को लेकर डिजिटल याचिका अभियान चलाया था जिसमें अजमेर शहर से इस अभियान को जनता द्वारा भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। स्वदेशी जागरण मंच आम जनता से अपील करता है कि वे स्वदेशी जागरण मंच की पेटेंट फ्री कोरोना वैक्सीन सर्व सुलभ उपलब्ध हो की मुहिम में स्वदेशी जागरण मंच का समर्थन करें।