जयपुर। सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक संगठनों द्वारा संचालित स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत जयपुर में रोजगार सृजन केन्द्र शीघ्र स्थापित करने का निर्णय आज बरकत नगर स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर स्वदेशी जागरण मंच की महानगर कार्यकारी बैठक में लिया गया।
बैठक में रोजगार सृजन केन्द्र के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु उपलब्ध प्रशिक्षण, सरकारी योजनाए, स्वरोजगार हेतु आवश्यक पुंजी की व्यवस्था के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा। जो युवक व्यवसाय नहीं करना चाहते उन्हें उपलब्ध रोजगार के संबंध मार्गदर्शन के साथ साथ प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर प्रान्त के सह संयोजक व स्वावलंबी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक लोकेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 25 दिसंबर से जयपुर में रोजगार सृजन केन्द्र शुरू करने की योजना है।
उन्होंने बताया की केंद्र का उदघाटन स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संघटक सतीश कुमार करेंगे। जयपुर प्रान्त में वर्तमान में सीकर, सांगानेर, दौसा, सवाई माधोपुर में रोजगार सृजन केन्द्र कार्यरत हैं।
बैठक में प्रान्त सह विचार प्रमुख वेदप्रकाश गोयल, कोष प्रमुख अवधेश शर्मा, महानगर संयोजक डॉ कैलाश, सह संयोजक विनोद शर्मा, डॉ विष्णु, श्याम सैनी, महिला प्रमुख डॉ पुनिता व्यास, स्टार्ट अप प्रमुख महेश शर्मा, डॉ बसन्त, डॉ राहुल सहित स्वदेशी जागरण मंच, जयपुर महानगर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।