Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
swami vivekanand model school makarwali ajmer news-स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित

0
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय माकड़वाली में राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमसा की उप निदेशक आशा गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जीवराम जाट थे।

विद्यालय की प्रधानाचार्य वर्तीका शर्मा ने बताया कि राजस्थान में समस्त एसवीजीएमएस विद्यालयों की राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जूनियर और सीनीयर वर्ग के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। राज्य के 52 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। हिन्दी भाषा के लिए सुखदेव प्रजापत तथा अंग्रेजी भाषा के लिए संयोजक नरेश प्रजापत थे।

उन्होंने बताया कि सीनीयर ग्रुप में हिन्दी भाषा में आयोजित प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा के सजल जैन प्रथम, सोजत की आदित्या आश्या द्वितीय तथा बानासुर के बालेश गुर्जर तृतीय रहे। इस ग्रुप के अंग्रेजी आशुभाषण में दूदू की संस्कृति जैन ने प्रथम, बड़ी सादड़ी की देविका सुचार ने द्वितीय तथा आसिन्द की श्रुति रांका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार जूनीयर ग्रुप में हिन्दी आशुभाषण में निम्बाहेड़ा के हिबा खान ने प्रथम, कठूमर के हर्ष ने द्वितीय तथा फलोदी की अक्षा धंगानी को तृतीय स्थान मिला अंग्रेजी भाषा में बड़ी सादड़ी की आदित्या शर्मा प्रथम, बानासूर की तम्नना शर्मा द्वितीय तथा मालपुरा की पलक मेवाड़ा तृतीय स्थान पर रही।