Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Swapna Barman receives customised six-toed shoes from Adidas-छह उंगलियों वाली स्वप्ना बर्मन को एडिडास ने दिए खास जूते - Sabguru News
होम Headlines छह उंगलियों वाली स्वप्ना बर्मन को एडिडास ने दिए खास जूते

छह उंगलियों वाली स्वप्ना बर्मन को एडिडास ने दिए खास जूते

0
छह उंगलियों वाली स्वप्ना बर्मन को एडिडास ने दिए खास जूते
Swapna Barman receives customised six-toed shoes from Adidas
Swapna Barman receives customised six-toed shoes from Adidas

नई दिल्ली। जर्मनी के विश्वप्रसिद्ध स्पोर्ट्सवियर ब्राण्ड एडिडास ने भारतीय हेप्टाथलन एथलीट और एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन के लिए विशेष फुटवियर तैयार और प्रदान किया है। स्वप्ना के लिए अपनी 6 उंगलियों को सामान्य जूते में दबा कर रखना बहुत पीड़ादायक अनुभव रहा है।

एडिडास का जुनून सभी एथलीटों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट पेश करने का है। स्वप्ना की समस्या पर जब कम्पनी की नजर पड़ी तो उसने इस हेप्टाथलीट की समस्या दूर करने की ठान ली। स्वप्ना के लिए सही जूते तैयार करने के लिए उन्हें हर्जगेनाॅरच (जर्मनी) स्थित एथलीट सर्विसेज़ लैब ले जाय गया जहां उनके पैर का व्यापक विश्लेषण किया गया।

स्वप्ना के इस दौरे के बाद एडिडास के फुटवियर स्पेशलिस्ट लगातार कई प्रोटोटाइप बनाते रहे और स्वप्ना की राय लेने के बाद उन्होंने जलपाईगुड़ी की 6 उंगलियों वाली इस एथलीट को लंबे समय के लिए आरामदायक समाधान दे दिया।

एडिडास ने स्वप्ना को हेप्टाथलन की सभी सात स्पर्धाओं के लिए उसके हिसाब से जूते प्रदान कर यह यह सुनिश्चित कर दिया है कि स्वप्ना के लिए अब फुटवियर न तो बाधक होगा और न ही तकलीफ देगा।

नए जूते मिलने पर खुद स्वप्ना ने कहा कि आखिर मुझे ये जूते मिल गए। मैं बेहद रोमांचित हूं। मैंने इन्हें पहन कर अभ्यास शुरू कर दिया है और मुझे विश्वास है कि अब मेरा पूरा ध्यान बेहतर प्रदर्शन पर होगा। दर्द की चिंता नहीं सताएगी। एडिडास ने मेरी जिन्दगी आसान कर दी है। मैं इस समस्या का समाधन देने के लिए भारत में टीम एडिडास और एथलीट सर्विसेज़ लैब को धन्यवाद देती हूं।

स्वप्ना ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे पैरों के लिए इस तरह के खास जूते बनाए जाएंगे। मैं अथक अभ्यास करती रहूंगी ताकि देश का नाम ऊंचा करने का मेरा लक्ष्य पूरा हो।