बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक बयानों और जबरदस्त एक्टिंग के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली स्वरा समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। जिसकी वजह से वह चर्चा में है। स्वरा भास्कर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत की गिरती जीडीपी और विकास दर को देखते हुए एक ट्विटर यूजर ने स्वरा से कहा था कि इसकी जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, क्योंकि वो देश के हर मुद्दे पर अपनी राय पेश करती हैं। यूजर के सवाल का जवाब देते हुए स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं अपना इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि यह रास्ता मेरे बस का नहीं है।”
🤣🤣🤣🤣🤣🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 im resigning! Yeh raitaa mere bas ka nahi hai! 🙈🤦🏾♀️ https://t.co/kSJTdpjZOG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 30, 2019
आपको जानकारी में बता दें कि भारत की जीडीपी पिछले छह सालों में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है, इसके साथ ही कृषि विकास दर भी घट कर 2 प्रतिशत हुई है। वहीं, स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म शीरकोर्मा में नजर आने वाली हैं।