मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर स्वरा भास्कर डिजिटल श्रृंखला ‘रसभरी’ में नजर आएंगी।
रसभरी, एक स्कूली छात्र पर आधारित फिल्म है, जिसका समय के साथ अपने इंग्लिश टीचर के प्रति आकर्षण बढ़ता जाता है। यह फिल्म मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 11वीं कक्षा के छात्र नंद की कहानी है, जिसे अपनी इंग्लिश टीचर ‘शन्नो मैडम’ से प्यार हो जाता है और उसका यह आकर्षण समय के साथ बढ़ता जाता है। शन्नो के किरदार में स्वरा नजर आएंगी। इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है।
स्वरा भास्कर ने कहा कि मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं देखती हूं जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो जिसके जरिए मेरी रचनात्मकता बाहर आ सके और मुझे संतुष्ट कर सके। ‘रसभरी’ अदभुत अनुभव रहा। ‘शन्नो’ के किरदार का मैंने आनंद लिया।